मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो शराब माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस नेता शौकत हुसैन ने जताई आपत्ति - धारा 353

देवास में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग कर संदिग्ध क्षेत्र में छानबीन कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police arrested liquor mafia
शराब माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:34 PM IST

देवास । शहर में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग कर संदिग्ध क्षेत्र में छानबीन कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 353, शासकीय कार्य मे बाधा सहित कई धाराओ में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया.

शराब माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर लगातार माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र के भवानी सागर में शराब माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने पत्थर बरसाते हुए हमला कर दिया था और आबकारी विभाग की शासकीय गाड़ी तोड़ दी थी. इसकी सूचना आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा ने नाहर दरवाजा थाने को दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने आबकारी के साथ पेट्रोलिंग कर पूरे क्षेत्र में छानबीन कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया.

इन दो संदिग्धों को पकड़ने पर आबकारी विभाग की टीम पर खफा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व महामंत्री शौकत हुसैन ने अपने साथियों के साथ थाने का घेराव किया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बेगुनाह बताकर छोड़ने की बात कही. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देकर आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा को निलंबित करने की मांग की.

Last Updated : Jan 17, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details