मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: जिले में बना नया SP ऑफिस, पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया उद्घाटन - PWD minister

देवास में SP ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन प्रदेश के पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किया गया.इस नए SP ऑफिस में देवास जिला पुलिस विभाग के 1 दर्जन से अधिक ऑफिस रहंगे.पब्लिक वेटिंग हॉल सहित पुलिस विभाग देवास के अन्य ऑफिस मौजूद रहेंगे.

By

Published : Feb 28, 2019, 7:51 PM IST

PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया नये SP ऑफिस का उद्घाटन

देवास। गुरूवार को जिले में SP ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन किया गया. इस भवन का उद्घाटन प्रदेश के पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, देवास भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा रिबिन काट कर किया गया. इस अवसर पर IG, DIG उज्जैन रेंज भी मौजूद रहे.

बता दें कि 1 साल पहले भोपाल पुलिस हाउसिंग बोर्ड की टीम द्वारा नए SP ऑफिस के भवन की नींव रखी गई थी, जो आज बनकर तैयार हुई. इस नए SP ऑफिस में देवास जिला पुलिस विभाग के 1 दर्जन से अधिक ऑफिस रहंगे. SP ऑफिस के नए भवन में भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल, केंटीन, रेस्ट रूम, गेस्ट रूम, पब्लिक वेटिंग हॉल सहित पुलिस विभाग देवास के अन्य ऑफिस मौजूद रहेंगे.

अब देखना यह होगा कि शहर के व्यस्त क्षेत्र में बने इस नए ऑफिस में कामकाज किस रफ्तार से चलता है और आम जनता की विभिन समस्याओं का किताना निदान किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details