देवास। बारिश की लंबी खेंच के बाद मौसम ने करवट ली है. खातेगांव कन्नौद क्षेत्र में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. वैसे तो 2 दिन से रिमझिम बारिश का दौर क्षेत्र में जारी है लेकिन आज जैसे ही झमाझम बारिश प्रारंभ हुई तो खातेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेमावर, कांजीपुरा, जियागांव, तिवडीया, हरणगांव, पटरानी, कन्नौद, कुसमानिया सभी जगह झमाझम बारिश हुई.जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं.
नेमावर में लगातार बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर वहीं प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है. खातेगांव तहसील के ग्राम तिवडीया के नाले पर बने रपटे से कई वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हुए नजर आए. इधर बिजलगांव को चारों तरफ से जोड़ने वाले सभी मार्ग बारिश का पानी अधिक होने से लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हुए दिखाई दिए. जबकि वाहन चालक नाले का पानी उतरने का इंतजार करते रहे.
बढ़ रहा है नर्मदा का जल स्तर इधर नर्मदा के दोनों छोरों पर हाई अलर्ट जारी कर रखा है, नेमावर नर्मदा घाट पर बना सिद्धनाथ घाट पूर्णता जलमग्न हो गया है. नर्मदा के ऊपरी क्षेत्र में चल रही भारी बारिश और तवा डैम की नहरों से पानी छोड़े जाने के चलते नेमावर में नर्मदा का जल स्तर समुद्र तल से 875 फीट पर पहुंच रहा है. अभी लगातार बारिश के चलते नर्मदा का जल स्तर और भी बढ़ने का अनुमान है.
हालांकि अभी नर्मदा का जल स्तर 875 है, जो खतरे के निशान से करीब 10 फीट नीचे है. इसके साथ नर्मदा की सहायक नदी जामनेर, बागदी, दतुनी, गोनी, शिप नदी जो नर्मदा में मिलती है, उनमें पर्याप्त पानी नहीं है, जिससे खतरे जैसी स्थिति नहीं है.
एहतियात के तौर पर स्थानीय नगर परिषद के सीएमओ हरिओम कचोले ने नर्मदा घाट पर कर्मचारियों की तैनाती कर नर्मदा के बढ़ते जल स्तर पर सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं. प्रभावित होने वाली निचले क्षेत्र की बस्तियों में नर्मदा के बढ़ते जल स्तर की मुनादी भी कर अवगत करा दी गई है.