मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल बना ये मुस्लिम परिवार, दीवाली पर तैयार करता है पशु श्रंगार का सामान

हाटपिपल्या में ये मुस्लिम परिवार भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है. तकरीबन 30 मुस्लिम परिवार दीपावली की तैयारी में लगा हुआ है. गोवर्धन पूजा के लिए पशु श्रंगार के इस्तमाल में आने वाले श्रंगार का सामान मुस्लिम समाज के ये लोग करीब 150 सालों से बना रहे हैं.

दीपावली की तैयारी में लगा ये मुस्लिम परिवार

By

Published : Oct 14, 2019, 10:08 PM IST

देवास। हिंदुस्तान की खूबसूरती गंगा-जमुनी तहजीब को भले ही धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाने वाले लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में भिड़ाने की कई बार कोशिश करते हो, लेकिन ये मुस्लिम परिवार आपसी भाईचारे की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है.

दीपावली की तैयारी में लगा ये मुस्लिम परिवार

हाटपिपल्या के लगभग 30 मुस्लिम परिवार दीपावली की तैयारी में लगे हुए है. गोवर्धन पूजा के लिए पशु श्रंगार के इस्तमाल में आने वाले श्रंगार का सामान मुस्लिम समाज के ये लोग करीब 150 सालों से बना रहे है. पशु श्रंगार का सामान 30 मुस्लिम परिवारों के रोजगार का जरिया बना हुआ है.

पशु श्रंगार बनाने वाले युसूफ मौलाना ने बताया की उनके पूर्वज यह काम करते आ रहे है और यही वजह है कि इसी काम को ये लोग पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहा है. करीब छह पीढ़ियों से यह काम किया जा रहा है. पशु श्रृंगार का सामान दूर दूर से लोग लेने आते है. लगभग पूरे मध्यप्रदेश में ये सामग्री जाती है. कच्चा माल दिल्ली बुरहानपुर और इंदौर से लाया जाता है और फिर यहां तैयार किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details