मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: कांग्रेस नेता विश्राम मंडलोई की हत्या, सोते वक्त धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट - हत्या

देवास में कांग्रेस नेता विश्राम मंडलोई की हत्या हो गई है. वह अपने फार्महाउस के बाहर सो रहे थे तभी किसी ने धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

कांग्रेस नेता की हुई हत्या

By

Published : Apr 4, 2019, 5:11 PM IST

देवास। बागली में कांग्रेस नेता और कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष विश्राम मंडलोई की सोते वक्त हत्या कर दी गई. विश्राम उदयनगर स्थित अपने फार्म हाउस के बाहर सो रहे थे, उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

कांग्रेस नेता की हुई हत्या

फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि विश्राम मंडलोई कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की दावेदारी भी की थी.

पत्नी से हुई थी आखिरी बार बात
कांग्रेस नेता मंडलोई का बेटा महेन्द्र रात को करीब 9 बजे पिपरी से उन्हें खाना देने गया था उस वक्त विश्राम को कुछ नहीं हुआ था. इसके बाद पंजापुरा में रहने वाली अपनी पत्नी से रात के करीब 10 बजे मोबाइल पर बात की थी.

कुछ दिनों पहले हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि विश्राम मंडलोई फार्म हाउस पर गेहूं की फसल निकलवाने आए थे. सूत्रों की माने तो नीमनपुर में होली के दिन किसी बात को लेकर उनका किसी से विवाद हुआ था. वहीं गांव वालों का कहना है कि मृतक कांग्रेस नेता की कई लोगों से रंजीश थी. शायद रंजीश के चलते ही किसी ने उनका कत्ल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details