देवास। कन्नौद में नगर पंचायत परिषद् द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई. गुरुवार को नेमावर रोड स्थित बहिरवाद रोड नाके के पास से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हुई, जो पुलिस थाने तक आकर समाप्त हुई. लोगों ने कहा कि अधिकारियों की देखरेख में भेदभावपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया.
कन्नौद में अतिक्रमण पर चला नगर परिषद् का बुलडोजर, कार्रवाई में लोगों ने लगाया भेदभाव का आरोप - अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
देवास के कन्नौद में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई, जिसमें नेमावर रोड स्थित बहिरवाद रोड नाके के पास से अतिक्रमण शुरू किया गया, जो पुलिस थाने पर आकर समाप्त हुआ.
अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया. वहीं अन्य दुकानदार अपने दुकानों के शेड खोल रहे थे, जिन्हें तोड़ दिया गया. दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई सूचना अतिक्रमण हटाने की नहीं दी गई थी.
इधर अधिकारियों को दुकानदारों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि पहले नेमावर रोड का बाधक अतिक्रमण हटाया जाए, फिर नगर पंचायत चौराहे का जो भी अतिक्रमण होगा, उसे वे खुद हटा देंगे. अतिक्रमण के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रही.