देवास।जिले के हाटपिपल्या में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में घर के बाहर कोरोना को लेकर रंगोली बनाई गई, साथ ही लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया गया है.
महावीर जयंती पर रंगोली के माध्यम से दिया संदेश, घरों में रहने की अपील - Corona virus
देवास के हाटपिपल्या में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में घर के बाहर कोरोना को लेकर रंगोली बनाई और लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया गया.
महावीर जयंती पर रंगोली के माध्यम से दिया संदेश
इस दौरान हाटपिपल्या के युक्ता पहाड़िया और वर्षा पहाड़िया ने रंगोली के माध्यम से महावीर जी के 'जियो और जीने दो' के संदेश को चरिरार्थ किया, साथ ही सभी से घरों में रहने की अपील की.
Last Updated : Apr 6, 2020, 3:05 PM IST