देवास।इंदौर के महाराज अभिषेखानंद ने मां नर्मदा के सीने को छलनी करने वाले माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेमावर क्षेत्र की रेत खदानों का नजारा देखकर वे नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने पोकलैंड मशीनों पर कार्रवाई करने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा.
रेत खनन को रौकने के लिए महाराज अभिषेखानंद ने SDM को सौंपा ज्ञापन - महाराज अभिषेखानंद ने SDM को सौंपा ज्ञापन
देवास में नर्मदा घाटों पर लगातार हो रहे खनन पर महाराज अभिषेखानंद ने SDM को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उग्र आंदोलन और जल सत्याग्रह की चेतावनी दी है.
महाराज अभिषेखानंद सैकड़ो लोगों के साथ नेमावर पहुंचे, जहां थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नर्मदा नदी से मशीनें नहीं हटी तो उग्र आंदोलन और जल सत्याग्रह किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी.
ग्रामीण जितेंद्र पवार ने बताया कि नर्मदा नदी में मशीनों से बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि घाटों पर बहुत गंदगी रहती है. जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है, उन्हें गुंडे-बदमाश जान से मारने की धमकी देते हैं.