मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के 465 महिला स्व-सहायता समूहों को 4 करोड़ 65 लाख का ऋण वितरित - 4 करोड़ 65 लाख का ऋण वितरित

देवास में महिला सशक्तिकरण के लिए जिले के ग्राम खेताखेड़ी में रविवार को गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया. 465 महिला समूहों को कुल 4 करोड़ 65 लाख का कर्ज मजूर किया गया.

Dewas
Dewas

By

Published : Sep 21, 2020, 8:04 AM IST

देवास। स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए देवास जिले के ग्राम खेताखेड़ी में रविवार को गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्व- सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 13 हजार स्व-सहायता समूहों से जुड़े एक लाख 30 हजार से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को एक ही दिन में लगभग 150 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया. प्रदेश में स्व-सहायता समूहों के वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ का है.

आजीविका मिशन के माध्यम से प्रदेश में अब तक 33 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को स्व-सहायता समूहों से जोड़ कर लगभग 1523 करोड़ रुपए बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. आने वाले तीन वर्षों में लगभग 33 लाख महिलाओं को समूहों से जोड़ा जाएगा.
इस अवसर पर प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, राजीव खंडेलवाल, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम प्रकाशसिंह चौहान, रीना धर्मेन्द्र नागर, विनोदसिंह ठाकुर, ईश्वरसिंह, पवनसिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, स्व सहायता समूह की महिला सदस्यगण तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 13 हजार स्व-सहायता समूहों से जुड़े एक लाख 30 हजार से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को एक ही दिन में लगभग 150 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया, प्रदेश में स्व-सहायता समूहों के वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details