देवास।जिले के बागली अनुभाग के उदयनगर वनपरिक्षेत्र के ग्राम पोटला में आबादी से लगे सागवान के पेड़ पर तेंदुआ चढ़ गया. आदिवासी ग्रामीणों के डर के चलते तेंदुआ घंटों पेड़ पर बैठा रहा.
30 फिट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर बैठ गया तेंदुआ
दरअसल, जिले के बागली के ग्राम पोटला में शिकार करने आया तेंदुआ ग्रामीणों को देखकर लगभग 30 फिट की ऊंचाई पर पेड़ की टहनी पर बैठ गया. ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ गांव में बकरी का शिकार करने वाला था, तभी ग्रामीण हल्ला करते हुए उसके पीछे भागे, तो वह सागवान के पेड़ पर चढ़ गया. सुबह से ही वहां लोगों का मजमा जमा रहा.