देवास।पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कलमनाथ मंगलवार को देवास जिले के खांतेगांव पहुंचे. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा की. पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति, प्रत्याशी चयन आदि पर चर्चा की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने अभी तीन दिन पहले मध्य प्रदेश में पंच क्रांति की घोषणा की है. शिक्षा क्रांति, रोजगार क्रांति, आवास क्रांति, महिला सशक्तीकरण क्रांति और सभी के सम्मान की क्रांति. यह क्रांति उनको 18 साल बाद याद आई.
सीएम शिवराज पर साधा निशाना :कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज को 18 साल बाद बहनें याद आईं. चुनाव 5 माह दूर है और ये सब बातें आज याद आने लगी हैं. मध्यप्रदेश में 18 साल से पांच क्रांति चला रहे हैं. इनमें लूट, झूठ, फूट क्रांति आदि शामिल हैं. जनसभा में कमलनाथ ने किसानो के मुद्दों के साथ ही नेमावर हत्याकांड का जिक्र किया. अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कांग्रेस का साथ मत देना, कमलनाथ का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना. सच्चाई आपके सामने है.