मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कभी दिल्ली नहीं जा पाएंगे सज्जन सिंह, वर्मा के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को देवास पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सज्जन सिंह वर्मा अब जिन्दगी भर दिल्ली नहीं जा पाएंगे.

Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jun 24, 2020, 11:06 PM IST

देवास।कोरोना महामारी के बीच विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को देवास पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सज्जन सिंह वर्मा अब जिन्दगी भर कभी दिल्ली नहीं जा पाएंगे.

विजयवर्गीय का पलटवार

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि जब तक मैं मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं बैठा दूंगा, तब तक मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. इस बयान पर विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. आने वाले उप चुनाव में दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को देवास में उपचुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओ की बैठक ली. जिसमें प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए हैं. प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उपचुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां चुनावी मूड में आ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details