मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में भारी अनियमितता, रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को नहीं मिल रहा मौका

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में हो रही अनियमितताओं से यात्री परेशान हैं. यात्रियों का कहना है कि जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन्हें छोड़कर दूसरे लोगों को यात्रा पर भेजा जा रहा है.

irregularities in mukhyamantri teerth darshan yatra
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में भारी अनियमितता

By

Published : Dec 5, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 11:29 AM IST

देवास। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जमकर अनियमितता बरती जा रही है. यहां रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद भी कई लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा वैष्णो देवी जानी थी, लेकिन रेलवे स्टेशन पर कई बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को यात्रा का लाभ नहीं मिल पाया और अधिकारियों ने उन्हें ट्रेन में नहीं बैठाया. यात्रियों का आरोप है कि उनका टिकट भी बन चुका था, लेकिन उनके स्थान पर अधिकारियों ने दूसरों को बैठा दिया. इस बात को लेकर रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा होता रहा.

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में भारी अनियमितता
वहीं इस बात की सूचना मिलने पर कुछ भाजपा नेता यहां पर पहुंच गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ हंगामा करने लगे. भाजपा पार्षद अर्जुन चौधरी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी. भाजपा सरकार जाने के बाद योजना बंद हो गई थी. इस योजना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोबारा से शुरू किया था, जिसमें अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं.
Last Updated : Dec 5, 2019, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details