देवास।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते हनुमान जयंती के दिन भी ज्यादातर मंदिर बंद हैं. लेकिन वहीं देवास जिले की सूर्य विजय हनुमान मंदिर और खेड़ापति हनुमान मंदिर में सुबह ही भक्तों ने हनुमान जयंती पर भगवान के दर्शन करने पहुंचे. जहां सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान देते दिखाई दिए. सभी ने हनुमान जी के दर्शन कर कोरोना वायरस को जल्द दूर करने की प्रार्थना भी की.
हनुमान मंदिर में भक्तों ने किए भगवान के दर्शन, सभी ने रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
देवास जिले की सूर्य विजय हनुमान मंदिर और खेड़ापति हनुमान मंदिर में सुबह ही भक्त हनुमान जयंती पर भगवान के दर्शन करने पहुंचे. जहां सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान देते दिखाई दिए.
दरअसल, प्रदेश में कोरौना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी मंदिर बंद हैं. लेकिन देवास जिले की सूर्य विजय हनुमान मंदिर और खेड़ापति हनुमान मंदिर में सुबह ही भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया. लेकिन उस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते नजर आए.
हालांकि हर वर्ष हनुमान जयंती के दिन इन मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान के दर्शन करने पहुंचते थे. लेकिन इस वर्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते मंदिरों में भीड़ नहीं है लोग अपने घरों में ही पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.