देवास। प्रदेश में मानसून विदाई की कगार पर है, जिसके चलते मौसम की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है. बदलते मौसम के साथ लोग वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं. सर्दी-खांसी सहित अन्य मौसमी बीमारियों के चलते अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है.
मानसून की विदाई के साथ बढ़ी लोगों की मुसीबतें, अस्पतालों में लगा मरीजों का तांता
मानसून की विदाई के साथ ही लोगों की तकलीफें बढ़ गई हैं. लोग वायरल फीवर समेत कई मौसमी बिमारियों से जूझ रहे हैं, जिससे आस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
मौसमी बीमारियों के चलते अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
मौसम में आये बदलाव से देवास के हाटपीपल्या में शासकीय अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की कतारें देखी जा सकतीं हैं. वहीं क्षेत्र में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है.
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हाटपीपल्या के डॉ. जीवन यादव ने बताया कि मौसम के बदलाव के समय सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है. साथ ही मच्छरों से बचाव के साथ- साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.