मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, किसानों को ठगने का लगाया आरोप - देवास न्यूज

देवास के सोनकच्छ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने कई मुद्दों के लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने किसानों को ठगने का काम किया है.

Former BJP MLA targeted Congress
बीजेपी पूर्व विधायक ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Dec 21, 2019, 2:57 PM IST

देवास। सोनकच्छ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने किसानों के मुद्दे पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर उनका कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. इससे किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है.

बीजेपी के पूर्व विधायक ने साधा कांग्रेस पर निशाना

राजेंद्र वर्मा ने यूरिया की कमी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि दो बोरी यूरिया के लिए किसान रात-दिन लाइन में लगा रहता है, फिर भी उसे यूरिया नहीं मिल रहा. इससे किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही है, जिसके कारण गेहूं की फसल पर बुरा असर पड़ रहा है.

वहीं क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. राजेंद्र वर्मा ने कहा कि ग्रामीण युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेराजगारों को 4 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक वो भी नहीं दिया गया है. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details