देवास। शहर के एबी रोड स्थित शीबा होटल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गई. घटना की जानाकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग से दुकानदार ने करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान बताया है.
शराब की दुकान में लगी आग, एक करोड़ का स्टॉक जलकर हुआ खाक - शराब की दुकान
देवास में एक अग्रेजी शरबा दुकान में आग लगने से करीब एक करोड़ रुपए की शराब जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते अंग्रेजी शराब की दुकान पर अचानक आग लग गई. देखते ही देख आग ने विकराल रुप ले लिया. आग लगने की सूचना रहवासियों ने डायल 100 और फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर 15-20 मिनट में काबू में पाया.
तब दुकान में रखा एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की शराब जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि इस बात की अब तक पुष्टी नहीं है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.