मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी की दीवार तोड़ने के आरोप में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर FIR दर्ज

भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, दरअसल सांसद पर निर्माणाधीन पुलिस चौकी की दीवार तोड़ने का आरोप है और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है.

भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Nov 3, 2019, 11:45 PM IST

देवास। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. देवास एसपी ने बताया कि सांसद पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एसपी चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक सांसद पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

दीवार तोड़ने के आरोप में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर FIR दर्ज

जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दीवार तोड़ने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई. इसके बाद एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने मामले में जांच के निर्देश कर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है.

क्या था मामला
देवास में भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और उनके समर्थकों ने गुंडागर्दी करते हुए रात में अति संवेदनशील क्षेत्र की निर्माणाधीन पुलिस चौकी की दीवार को तोड़ दिया था. पुलिस ने इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. जिसमें सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपने समर्थकों के साथ खुद चौकी तुड़वाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details