देवास। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाई जा रही योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का शिविर देवास के कन्नौद जनपद पंचायत के पानीगांव में आयोजित हुआ. जिसमें सभी विभाग के अधिकारी जनता के बीच पहुंचे.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शिविर में बताई इससे जुडी़ विशेषताएं कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए कन्नौद जनपद पंचायत सीईओ ने 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की जानकारियां देने के साथ-साथ पूर्व में आयोजित शिविरों में दर्ज शिकायतों की जानकारियां भी दी.
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे जिला शिविर लगाने की अनूठी पहल की है. जिससे की ग्रामीणों की समस्याएं अपने गांव, नगर में ही हल की जा सकें.
उन्होंने बताया की 'आपकी सरकार आपके द्वार' शिविर आयोजित करने से नागरिकों को 100 से 125 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला स्तर पर नहीं जाकर अपने नगर, गांव में ही अपनी समस्या हल हो सके, ऐसी व्यवस्था प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा की गई है.