मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

देवास के खातेगांव-अजनास मार्ग पर बाइक से अपने गांव जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

Code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 8, 2020, 5:14 AM IST

देवास। प्रदेश में वाहनों की रफ्तार और उसकी वजह से होने वाले एक्सीडेंट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रफ्तार के कहर ने बाप बेटे की जान ले ली. मामला देवास के खातेगांव-अजनास मार्ग का है जहां बाइक से अपने गांव जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई.

इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार उमरिया गांव से पलासी की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि भूरू अपने परिवार के साथ उमरिया से पलासी गांव जा रहा था. तभी अचानक से पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details