देवास। जिले में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर ने कार्रवाई करते हुए 11 हजार लीटर महुआ लुहान और 45 लीटर हाथ भट्टी से बनी शराब बरामद की है. वहीं आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा ने भी टीम के साथ 6 मामलों में कार्रवाई करते हुए 15 लीटर हाथ भट्टी शराब, 130 पाव देसी शराब प्लेन, 50 पाव देसी शराब मसाला और 5 पाव विदेशी शराब के जब्त की है.
अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, हजारों लीटर शराब जब्त - Dewas news
देवास जिले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए देसी और विदेशी शराब जब्त की है. बता दें कि विभाग को आए दिन अवैध शराब को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि बीते कई दिनों से सहायक आबकारी आयुक्त को शिकायत मिल रही थीं कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई करने पहुंची टीम ने 11 हजार लीटर महुआ लुहान और 45 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई सोनकच्छ में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन के संदिग्ध स्थलों पर कार्रवाई की गई. इसी तरह आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 15 लीटर हाथ भट्टी शराब, 130 पाव देसी शराब प्लेन, 50 पाव देसी शराब मसाला और 5 पाव विदेशी शराब जब्त करते हुए 6 मामलों में कार्रवाई की.