देवास। कांग्रेस नेता द्वारा कृषि मंडी के सचिव से अभद्रता करने के मामले में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है. बता दें कि देवास स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्या के मामले में चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने सचिव के केबिन में अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे थे. जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
कृषि मंडी के सचिव से अभद्रता का मामला, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता द्वारा कृषि उपज मंडी के सचिव से अभद्रता करने के मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही है.
ETV BHARAT के खबर दिखाने के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने निर्वाचन आयोग को पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता गुण्डागर्दी पर उतर आए हैं. जिसका ताजा उदाहरण देवास में कई बार देखने को मिला है. जैसे विद्युत मण्डल के अधिकारियों को उल्टा लटका कर जैसे अपशब्दों का प्रयाग किया गया था.
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि अब एक प्रशासनिक मंडी अधिकारी को ऊंगली और आंख दिखाकर डरा-धमका रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हम निर्वाचन आयोग को लिखित में करेंगे. उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताया.