देवास।कन्नौद नगर पंचायत परिषद कार्यालय में कार्यरत अब्बास खां ने कार्यालय में जहर खाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसके हाथ से जहर की शीशी छुड़ाई, लेकिन 1-2 गोली उसके पेट में चली गई. जिसे शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया है.
देवासः कन्नौद नगर पंचायत परिषद कार्यालय में कर्मचारी ने खाया जहर, हालत गंभीर
देवास जिले के कन्नौद नगर पंचायत परिषद कार्यालय में एक कर्मचारी अब्बास खां ने जहर खाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जहर की शीशी उसके हाथ से छीनने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान एक-दो गोली वो निगल गया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल कन्नौद तहसील में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल जोशी ने नगर पंचायत परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय के सभी कमरों में अव्यवस्थित सामान और कचरा फैला हुआ था. जिसको लेकर कर्मचारियों से साफ सुथरा करने के लिए कहा गया. इसी दौरान अब्बास खां ने जहर की गोलियां खाने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से अब्बास मानसिक रूप से परेशान चल रहा है और घर पर भी किसी से ठीक ढंग से बात नहीं कर रहा है. अब्बास जहर की शीशी घर से लेकर आया था. वहीं अभी तक आत्महत्या के प्रयास की वजह पता नहीं चल पाई है.