देवास। जिला अस्पताल में एक कोरोना मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ मारपीट की. इस दौरान सभी डॉक्टरों ने इसका विरोध कर काम बंद कर दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डॉक्टरों को समझाइश के बाद वापस काम शुरू करवाया.
मारपीट और तोड़फोड़ के विरोध में डॉक्टरों ने किया काम बंद - MP latest news
जिला अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ मारपीट की.
डॉक्टरों ने किया काम बंद
कोविड गाइडलाइन से गलत दिशा में जा रहा मरीजों का उपचार: डॉक्टर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा विवाद की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गए. कोविड मरीज के परिजनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ओपीडी के पर्चे के आधार पर परिजनों की जानकारी निकाली जाएगी. फिलहाल, सभी डॉ. वापस काम पर लौट गए हैं.