देवास। जिले के उदयनगर क्षेत्र में कांग्रेस नेता विश्राम मंडलोई के हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है. पुलिस ने हत्या का खुलासे करते हुए बताया कि बेटे महेंद्र ने ही पिता विश्राम मंडलोई की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कांग्रेस नेता विश्राम मंडलोई हत्याकांड का खुलासा, बेटा ही निकला बाप का कातिल - DEWAS
पुलिस ने हत्या का खुलासे करते हुए बताया कि बेटे महेंद्र ने ही पिता विश्राम मंडलोई की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक कांग्रेस नेता विश्राम मंडलोई की दो पत्नियां हैं. साथ ही मृतक का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध भी था. मृतक विश्राम की पहली पत्नी के बेटे महेंद्र ने पिता की हत्या का प्लान बनाया था. बताया जा रहा है कि बेटे महेंद्र और पिता विश्राम में जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. वहीं मृतक अपनी दूसरी पत्नी और उसके बच्चों को ज्यादा ध्यान रखता था, पहली पत्नी और उसके बच्चों की उपेक्षा करता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालाप में मृतक विश्राम पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गयी थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था.