मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और जनपद CEO ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कन्नौद में प्रशासनिक अधिकारी एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने किया सिविल अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से भी पौधे लगाने की अपील की.

By

Published : Jun 7, 2021, 9:56 AM IST

Deputy Collector, Tehsildar and District CEO planting saplings
पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

देवास। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने कन्नौद के सिविल अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की.

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार भूतड़ा ने पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अस्पताल परिषर में पौधारोपण कर क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की. जंगल की हानि को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है, भविष्य में ऑक्सिजन की कमी की पूर्ति के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए. ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने बताया कि कोरोना में मरीजों को पैसे देने के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर नहीं मिले, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई. अगर आज हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुए और हमने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी तो आने वाली पीढ़ी को ऑकसीजन नहीं मिल पाएगा.

मंत्री जी ये ठीक नही! पर्यावरण दिवस पर खुद उड़ाईं कोरोना नियमों की धज्जियां

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा किए गए पौधारोपण की सराहना की. उन्होंने कहा कि पौधारोपण का कार्य समाजहित में किया गया है. अच्छे उद्देश्य से पौधारोपण किया गया है. इस बारिश में लोगों में बड़ी संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details