देवास। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने कन्नौद के सिविल अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की.
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार भूतड़ा ने पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अस्पताल परिषर में पौधारोपण कर क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की. जंगल की हानि को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है, भविष्य में ऑक्सिजन की कमी की पूर्ति के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए. ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने बताया कि कोरोना में मरीजों को पैसे देने के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर नहीं मिले, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई. अगर आज हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुए और हमने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी तो आने वाली पीढ़ी को ऑकसीजन नहीं मिल पाएगा.