देवास/भोपाल। नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्ती की तैयारी कर चुकी है. एमपी की शिवराज सरकार अब यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर काम करेगी. इसके लिए आरोपियों की अवैध संपत्ति को धवस्त करने का प्लान बनाया जा रहा है. देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने यह जानकारी दी है.
आरोपियों की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 7 आरोपियों की संपत्ति की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपियों ने अवैध संपत्ति भी बना रखी है. इसके बाद पुलिस ने सभी सात आरोपियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद सातों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा. इस मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी पांच लोगों के परिजनों को कुल 8 लाख 25 हजार रुपए की राहत राशि देने का प्रकरण बनाकर भेज दिया गया है.
सीएम शिवराज करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
नेमावर में हुए दिल दहला देने वाले इस मामले के बाद सीएम शिवराज ने कानून व्यवस्था को लेकर आज शाम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद सीएम ने बैठक बुलाई है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस मामले में सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाएगी. प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
गृहमंत्री ने डीजीपी को बुलाया