देवास। प्रदेश में दलितों की बारात पर कई तरह के विवाद सामने आ चुके हैं, इसलिए सोनकच्छ के गांव ऐनाबाद में पुलिस की सुरक्षा में एक दलित की बारात निकाली गई.
भारी सुरक्षा बल के बीच निकली दलित दूल्हे की बारात, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे जवान - dewas
देवास के ऐनाबाद गांव में दलित दूल्हे की बारात को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई. बारातियों के साथ-साथ पुलिस के जवान चलते नजर आए. बता दें कि कुछ दिनों पहले DJ बंद करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दूल्हे के आवेदन पर पुलिस ने बारात को सुरक्षा मुहैया कराई.
पुलिस के साए में निकली दलित की बारात
दरअसल, भगवान सिंह ने अपने रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस सुरक्षा देने के लिए एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद भगवान सिंह को सुरक्षा प्रदान की गई.
गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और कोई विवाद नहीं होने दिया. खास बात यह रही कि पुलिस बल के साए में बैंड-बाजे के साथ तो बारात निकाली ही गई, साथ ही दूल्हे ने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया.