देवास।देश में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में विपक्ष आए दिन विरोध प्रदर्शन करती नजर आ रही है. वहीं मध्यप्रदेश के देवास में पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर युवक कांग्रेस का अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां बिलावली में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल से भरे हार को पहनाया गया.
खिलाड़ी को पहनाया गया 5 लीटर पेट्रोल से भरा हार डीजल- पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस के युवा नेता ने निकाली साइकिल रैली
दामों को वापस लेने की मांग
दरअसल बिलावली में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल से भरा एक हार पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में पेट्रोल को सोने-चांदी जितना महंगा मानते हुए विरोध स्वरूप मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को पेट्रोल का हार पहनाया है. वहीं इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.