देवास\राजगढ़। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और विवादित बयान सामने आया है. सिद्धू देवास के शाजापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भूले मर्यादा, पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी - पीएम मोदी
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और विवादित बयान सामने आया है. सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी.
पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
राजगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू के बिगड़े बोल
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने मंच से कहा कि मैं आप सबके बीचे चौकीदार को निपटाने आया हूं. बता दें कि मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के लिए 12 को मतदान होने है. इसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है.