मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भूले मर्यादा, पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और विवादित बयान सामने आया है. सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी

By

Published : May 10, 2019, 11:49 PM IST

देवास\राजगढ़। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और विवादित बयान सामने आया है. सिद्धू देवास के शाजापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को बेच दिया है चौकीदार ही चोर है. सिद्धू ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का 268 टन सोना गिरवी रखकर 5 सालों में देश पर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्जा चढ़ा दिया. जबकि पिछले 70 सालों में देश 62 हजार करोड़ रुपये के कर्जे में था. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी ने अडानी-अंबानी के हाथों देश को बेच डाला.

राजगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू के बिगड़े बोल


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने मंच से कहा कि मैं आप सबके बीचे चौकीदार को निपटाने आया हूं. बता दें कि मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के लिए 12 को मतदान होने है. इसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details