देवास।केंद्र सरकार ने अलग-अलग नियमों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का शुरूआत की. प्रधानमंत्री आवास योजना मोदी सरकार की एक ऐसी पहल है, जिसके तहत शहरी गरीबों को पक्के मकान दिलाए जाएंगे. खास बात यह है कि घर खरीदारों को अब सरकार ब्याज पर सब्सिडी भी देगी, लेकिन किफायती आवास उपलब्ध का विपरित नजारा जिले के हाटपीपल्या नगर परिषद में देखने को मिल रहा है, जहां योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार अनिता बरेठा को ज्ञापन सौंपा गया है.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि हाटपिपल्या नगर परिषद में पिछले 6 माह से नामान्तरण नहीं किए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही का नाम सूची में होने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल रहा है. हितग्राही रोज नगर परिषद और बैंक के चक्कर काट-काटकर परेशान हो रहे हैं, जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में शीघ्र ही किश्त डालने और नामांतरण करने की मांग की गई है, जिससे हितग्राही को आवास योजना का लाभ मिल सके.