देवास। इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस लापरवाही के चलते काटाफोड थाना क्षेत्र के समीप पलट गई. बस में बैठे यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.
इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, सैकड़ों यात्री घायल
इंदौर-बैतूल हाईवे पर एक यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस में सैकड़ों लोग सवार थे. जिन्हें चोटे आई है, गनीमत रही की किसी भी प्रकार से जन हानि नहीं हुई है.
इंदौर- बैतूल हाई-वे 59A पर काटा फोड थाना क्षेत्र के पास इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर दीपक यादव घायलों का इलाज कर रहे हैं, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही सतवास कांटा बिजनौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 100 सतवास के पायलट दिलीप भुसारिया आरक्षक राहुल दास ने सभी घायलों को कन्नौद अस्पताल ले गये.