देवास। पुलिस ने बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतिका और आरोपी के बीच किसी बात को बहस हुई थी. इसी दौरान देखते आरोपी भाई ने कुल्हाड़ी से बहन की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह छुपाने के लिए बहन के शव को जलाने का प्रयास किया.
जरा सी बात को लेकर भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
कन्नौद पुलिस ने बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार कर किया है.आरोपी ने मामूली विवाद में अपनी बहन की कल्हाड़ी से हत्या कर दी थी.
कुल्हाड़ी से बहन की हत्या
बहन की अधजली लाश को बोरी में बंद कर आरोपी उसे सुनसान जंगल में ले जाकर छोड़ने का प्लान कर रहा था, इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने झाड़ियों के पास से कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी को न्यायलय में पेश करने की तैयार कर रही है.