देवास। युवाओं के मुद्दों को लेकर देवास में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवाओं को अब तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है, पहले से मिल रही सुविधाएं भी बंद की जा रही हैं, सरकार सिर्फ लोगों को प्रलोभन दे रही है.
भाजयुमो का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
देवास में भाजपा युवा मोर्चा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रैली निकाली और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत ने प्रदेश में युवाओं से धोखाधड़ी हो रही है. युवाओं को प्रतिमाह मिलने वाला भत्ता 4 हजार रुपये भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार अपने चुनावी वचन पत्र से मुकर गई है. इसके अलावा पहले से चल रही योजनाओं को भी बंद कर रही है, जिससे युवावर्ग अपने आपको ठगा और छला हुआ महसूस कर रहे हैं.
रैली से पहले मल्हार स्मृति मन्दिर में भी प्रदर्शन किया गया, जहां पुलिस ने अस्थायी जेल बनाई थी. कोई हिंसक प्रदर्शन न हो, उसके लिए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने के लिए रोका भी, जिसके लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.