देवास। मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी के नेता कहीं लोगों को कैंडल बांटकर तो कहीं विद्युत अधिकारियों को डिबरी भेंट कर बिजली कटौती का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी का भी बयान सामने आया है. दीपक जोशी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनावी वादा किया था 'किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ', लेकिन कांग्रेस ने तो प्रदेश से बिजली ही साफ कर दिया है.
बिजली कटौती पर पूर्व मंत्री का बयान, 'CM कमलनाथ ने याद दिलाया दिग्विजय का शासनकाल'
बिजली कटौती पर बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बिजली बिल हाफ करने के बजाए कमलनाथ सरकार ने प्रदेश से बिजली ही साफ कर दिया.
दीपक जोशी का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती से प्रदेश की जनता का हाल बेहाल है. उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरप्लस बिजली सौंपकर गए थे, लेकिन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की हालत क्या कर दी, यह सभी के सामने है. दीपक जोशी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनावी वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ. दरअसल वो प्रदेश बिजली साफ करने का वादा किया गया था.
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने प्रदेश में गहराते जल सकंट का कारण भी बिजली कटौती को माना है. उनका कहना है कि लगातार बिजली कटौती से जनता को दिग्विजय सिंह का शासन काल याद आ रहा है. जहां बिजली आती कम जाती ज्यादा थी. उनका कहना है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए विद्युत अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं.