देवास।जिले में हो रही बारिश की वजह से नदी और नाले उफान मार रहे हैं. ग्राम सुनवानी गोपाल में नदी के पुल पर बहते पानी में बाइक निकालना एक युवक को महंगा पड़ गया और देखते ही देखते पुल से ऊपर पानी के बहाव के चलते बाईक बह गई. इस बीच युवक अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
देवास: पुल पर बाइक को बचाने की मशक्कत नहीं आई काम, देखें VIDEO - देवास में बारिश
ग्राम सुनवानी गोपाल के नदी के पुल पर तेज पानी के बहाव में बाइक निकालना एक युवक को महंगा पड़ गया और देखते ही देखते बाईक कागज के खिलौन जैसे बह गई. गनीमत रही कि युवक ने अपनी जान बचा ली.
बाइक को बचाने का संघर्ष नहीं आया काम
दरअसल, शहर से लगी शिप्रा नदी क्षेत्र के ग्राम सुनवानी गोपाल के पुल पर बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई और बहते पानी में बाइक निकालने के चक्कर में बाइक बह गई. नदी में बाइक बहने का वीडियो किनारे पर खड़े ग्रामीण युवकों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.