मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के सरकारी दफ्तरों में अभी भी लगे है पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रचार वाले बैनर - district administration is indifferent

प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को डेढ़ महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी देवास जिले के कई सरकारी दफ्तरों के सामने पूर्व सीएम कमलनाथ के योजनाओं वाले बैनर पोस्टर लगे हैं. जिन्हें अभी तक जिला प्रशासन द्वारा हटाया नहीं गया है.

Posters with schemes of former CM Kamal Nath government not removed from Dewas government offices
देवास के सरकारी दफ्तरों से नहीं हटे पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार के योजनाओं वाले पोस्टर

By

Published : May 15, 2020, 6:55 PM IST

देवास। प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को डेढ़ महीने से अधीक समय बीत जाने के बाद भी देवास जिले के कई सरकारी दफ्तरों के सामने पूर्व सीएम कमलनाथ के योजनाओं वाले बैनर पोस्टर लगे हैं. जिन्हें अभी तक जिला प्रशासन द्वारा हटाया नहीं गया है. जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देवास के सरकारी दफ्तरों से नहीं हटे पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार के योजनाओं वाले पोस्टर

दरअसल, देवास कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यालय सहित जिले के कई शासकीय कार्यालय परिसर मे पूर्व सीएम कमलनाथ की योजनाओं के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं. जबकी प्रदेश में वर्तमान में भाजपा की सरकार है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं.

जिले के शासकीय कार्यालयों पर आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि, किस तरह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए बैनर,पोस्टर इन कार्यालय में लगे हुए हैं. जिससे जिला प्रशासन की लापरवाही भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. शासकीय कार्यालयों में इनके जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में अकसर आते जाते हैं. अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन भी बना रहता है. बावजूद इसके सत्ता मुक्त मुख्यमंत्री के फ्लेक्स न हटाना और सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री के फ्लेक्स न लगाने का कारण चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details