देवास।बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार प्रदेश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. इसी के चलते प्रदेश भर में जगह जगह शस्त्र पूजन भी किया जा रहा है. वहीं विजयादशमी के अवसर पर देवास पुलिस लाईन में भी शस्त्र पूजा की गई.
थाने में हुई शस्त्र पूजा, अधिकारियों सहित पुलिस कर्मचारी हुए शामिल - शस्त्र पूजा
देवास पुलिस थाने में विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजा की गई. शस्त्र पूजन में एसपी-कलेक्टर सहित पूरा पुलिस महकमा शामिल हुआ.
शस्त्र पूजा
शस्त्र पूजन में देवास एसपी डा. शिवदयाल सिंह, एडिशनल एसपी जगदीश डावर, आरआई जगदीश पाटिल, डीएसपी किरण कुमार शर्मा सहित पुलिस महकमे के कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान विधिवत तरीके से शस्त्र पूजन करने के साथ ही आरती और वाहनों की भी पूजा की गई.
इस दौरान पुलिस के वाहनों की दशहरे के दिन पूजा करने की परम्परा भी देवास पुलिस अधीक्षक ने निभाई. साथ ही जिले वासियों को दशहरे के पर्व की शुभकामना भी एसपी द्वारा दी गई.