देवास।इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल ने उत्पात मचा कर रखा है. जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं, ये टिड्डी दल फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है. वहीं देवास जिले के खातेगांव में नर्मदा किनारे टिड्डी दल पर फायर बिग्रेड से कीटनाशक का छिड़काव किया गया. खातेगांव नर्मदा तट सहित क्षेत्र के आसपास के गांव में टिड्डी दल अभी भी डेरा डाले हुए है. अधिकांश टिड्डी हरदा जिले की ओर निकल गई. वहीं प्रशासन और ग्रामीणों की सजगता से फसल को नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों और ग्रामीणों द्वारा दवा का छिड़काव करने के बाद भी टिड्डी दल अभी भी पेड़ों पर, खाली प्लांट में और मूंग की फसल में बैठा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसान ने टिड्डी दल को भगाने के लिए खेतों में थाली बजाते रहे, धुआं किया, पटाखे फोड़े जिससे मूंग की फसल को कोई नुकसान ना हो.
नर्मदा किनारे खेतों पर मंडरा रहा खतरा
पीपल नेरिया, बिजल गांव, करौंद चीचली, अकावल्या, सहित नर्मदा किनारे के गांव में और कोलारी रोड पर खातेगांव क्षेत्र, ग्राम राजोर, साक्या, बागदा, दाउठा, खुड़गांव सहित अनेक गांव के खेतों में टिड्डी दल शनिवार शाम 5 बजे के लगभग आया था. पहले से ही किसानों ने धुआं समेत आवश्यक सुरक्षा के साधन कर रखे थे.
टिड्डी दल के आने की सूचना पहले ही मिल गई थी, जिसके चलते किसान पूरी तरह से सतर्क हो गया था. प्रशासन ने भी फायर ब्रिगेड से मूंग की फसल को सुरक्षित रखने के लिए दवा का छिड़काव किया. जिससे अधिकांश टिड्डियों की मौत हो गई और फसलें पूरी तरह सुरक्षित हैं. एसडीएम संतोष तिवारी पल-पल की खबर लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे, मौके पर तहसीलदार राधा महंत, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, खातेगांव कृषि विस्तार अधिकारी एनएस गुर्जर, ग्राम सेवक पटवारी सहित प्रशासनिक अमला खेतों में पहुंचकर टिड्डी को भगाने में किसानों का सहयोग कर रहे हैं.