देवास। जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. हाटपीपल्या नगर के सीतला माता मार्ग व अशोक गंज कंटेनमेंट एरिया की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही लोगों से घर के बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. वहीं बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ड्रोन कैमरो से रखी जा रही कंटेनमेंट एरिया की निगरानी, एडिशनल एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - Sheetla Mata Marg
देवास जिले के हाटपीपल्या नगर में सीतला माता मार्ग व अशोक गंज कंटेनमेंट एरिया की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. एडिशन एसपी नीरज चौरसिया, एसडीएम अजित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण भी किया.
एडिशनल एस पी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
इसके अलावा एडिशन एसपी नीरज चौरसिया, एसडीएम अजित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों से स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही जवानों को खुद की सुरक्षा पर भी ध्यान देने के लिए कहा.