देवास। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस नेता आए दिन कोई ना कोई बयान देते रहते हैं. देवास में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के विधायक 30, 35 या 40 करोड़ के बिना माल लिए नहीं आएंगे, उन्हें कुछ तो देना होंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास इतना पैसा है कि वो चाहते तो 40 विधायक खरीद सकते थे, लेकिन उन्होंने खरीदे नहीं.
'सबसे बड़ा भू-माफिया है ज्योतिरादित्य सिंधिया' - accused of being a big land mafia
देवास में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित बयान दिया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया- सज्जन सिंह वर्मा
ज्योतिरादित्य सिंधिया टिप्पणी
देवास पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी नेता सिंधिया को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि ग्वालियर में सबसे बड़ा भू-माफिया अगर है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया, है. जिसने कुत्ते की समाधि को भी नहीं छोड़ा, सिंधिया ने शिवपुरी में कुत्ते की समाधि भी अपने नाम करवा ली. इसके साथ ही शिवपुरी में हजारों एकड़ भूमि, जो ट्रस्ट के नाम पर थी वो भी अपने नाम करवा ली है.