मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास की 109 साल की गंगाबाई को है मतदान का इंतजार, आजादी के बाद से नहीं छोड़ा एक भी मतदान - लोकसभा चुनाव2019

देवास संसदीय क्षेत्र में 19 मई को चुनाव होना है. यहां 109 साल की बुजुर्ग महिला को भी अपने मतदान का इंतजार है.

गंगाबाई

By

Published : May 11, 2019, 3:19 PM IST

देवास। मध्यप्रदेश के चौथे चरण में देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं देवास में 109 साल की महिला अपने मतदान का इंतजार कर रही हैं. बता दें कि आजादी के बाद से देश में हुए हरेक चुनाव में बुजुर्ग महिला ने वोट डाला है.


109 साल की गंगाबाई आज भी मिट्ठी और लकड़ी के बने घर में रहती हैं और मिट्टी के बर्तन में ही बना हुआ खाना खाती हैं. खास बात यह है कि इस उम्र में भी वो अपना सारा काम खुद करती हैं. उम्र ज्यादा होने के कारण उनकी कमर झुक गई है, इसके बाद भी कहीं भी आने-जाने के लिए किसी का सहारा नहीं लेतीं हैं. गंगाबाई अपने बच्चों को बताती हैं कि देश की आजादी के बाद हुए हर चुनाव में उन्होंने मतदान किया है.

109 साल कीं गंगाबाई डालेंगी वोट


बुजुर्ग गंगाबाई पंच के चुनाव से लेकर हर तरह के चुनाव में मतदान किया है. वहीं एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2019 में वे अपने मतदान का इंतजार कर रही हैं. देवास लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए गंगाबाई सभी से मतदान करने की अपील कर रही हैं.


वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 19 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल या फिर उससे ज्यादा है. जिसमें गंगाबाई की उम्र सबसे ज्यादा 109 साल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details