दतिया। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और कमलेश्वर पटेल का उपचुनाव को लेकर भांडेर के तूफानी दौरे पर रहे. इस दौरान 12 के करीब कांग्रेस मंडल नेताओं से संपर्क और नुक्कड़ सभा के साथ जनसंपर्क किया. इसके बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और सज्जन वर्मा ने भांडेर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी को लेकर बूथ प्रभारियों की बैठक ली.
दतिया: भांडेर दौरे पर कमलेश्वर पटेल और सज्जन सिंह वर्मा - Congress meeting in bhander
उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं, इसी क्रम में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और सज्जन वर्मा भांडेर के दौरे पर आए.
भांडेर में कांग्रेस की सभा
भांडेर में हुए इन कार्यक्रमों के लिए पूर्व मंत्री वर्मा भोपाल से सुबह साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.30 भांडेर पहुंचे. इसके बाद भांडेर के श्रीराम वाटिका में आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे.