दतिया। उनाव थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पहले हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी के बंगले का घेराव किया. साथ ही हंगामा करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया.
युवक की संदिग्ध मौत का मामला, FIR नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - चक्काजाम
दतिया के उनाव थाना क्षेत्र में युवक की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने एसपी के बंगले का घेराव करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया. हालांकि एएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में जाम खोल दिया था.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुंदन और भगवत नाम के युवकों ने जालिम सिंह नाम के शख्स को जलाकर मार दिया, लेकिन उनाव पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं कर रही है. वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी आरडी प्रजापति और एसडीओपी गीता भारद्वाज ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
बता दें कि दो दिन पहले खटोला निवासी जालिम सिंह की डंपर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी. मामले में एएसपी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.