दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में एक बेटी ने अलौकिक शादी कर भगवत भक्ति एवं समर्पण के भाव का अनोखा उदाहरण चारों ओर चकाचौंध की इस दुनिया में लीन रहने वालों को दिया है. दतिया की निकिता चौरसिया ने अपना सम्पूर्ण जीवन शिव भक्ति के लिए समर्पित किया है. दतिया नगर के टाउनहॉल के पाल चौरसिया परिवार में जन्मी बेटी निकिता चौरसिया ने शिव भक्ति का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. निकिता ने भगवान भोले नाथ को अपने वर के रूप में स्वीकार करते हुए पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ उनसे विवाह रचाया है.
इस अनोखे विवाह में हल्दी से लेकर विदाई तक सभी रस्में अदा की गई हैं. पूरे धूमधाम के साथ बारात भी शहर के बीच से निकाली गई. इसमें रिश्तेदारों को भी बुलाया गया. शहर की सबसे सुंदर हेरिटेज विवाह वाटिका से शादी समारोह का आयोजन किया गया. इस शादी से निकिता के माता पिता भी खुश दिखाई दे रहे हैं. अब निकिता अपने पति महादेव के साथ प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम में रहेंगी. पिता के अनुसार निकिता 6 वर्ष की उम्र से ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहती थी, फिर वह पास में ही ब्रह्मकुमारी आश्रम में जाने लगी. निकिता की लगन ऐसी भगवान में लगी कि एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी निकिता ने भगवान शिव से शादी रचाकर सांसारिक लोगों के सामने भगवत भक्ति का अनोखा उदाहरण पेश किया है.
यह है पूरी कहानी: मध्यप्रदेश के दतिया में एक युवती ने भगवान शंकर की भक्ति में लीन होकर भगवान शंकर से शादी कर ली है. यह शादी बाकायदा हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई. युवती ने शादी के साथ ही पारिवारिक जीवन त्यागने का फैसला लिया है. युवती का कहना है कि वह अब भ्रह्माकुमारी आश्रम में रहकर पूरा जीवन भोलेनाथ की भक्ति में बिताएगी. दतिया के हड़ापहाड़ क्षेत्र में रहने वाले चौरसिया परिवार में जन्मी 25 वर्षीय निकिता बचपन से ही भगवान भोले के प्रति भक्ति भावना में लीन थी. युवती के पिता विजय चौरसिया टाउनहॉल पर पान की गुमठी लगाते हैं. हिंदू-रीति रिवाजों से सात फेरे लेकर शादी करने के बाद अब वह अपना जीवन भोले नाथ की भक्ति में ही बिताएगी. निकिता के पिता सहित अन्य परिजन भी उनके इस कदम से खुश हैं.
Indore: अलग-अलग राज्यों से आई 24 युवतियों ने विश्व कल्याण के लिए शिव को स्वीकारा साजन, लिए सात फेरे