दतिया। जिले में अधिकतर वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलके यातायात पुलिस पूरी मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के बाद से ही वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना नंबर और बिना सीट बेल्ट लगाए हुए वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.
यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मचा हड़कंप
दतिया जिले में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है, जिसके बाद से ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात पुलिस बल मौजूद रहा.
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, जहां पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश पर यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल सहित पुलिस बल सेवडा चुगी पर पहुंचे. यहां बाइक पर सवार तीन लोग, बिना हेलमेट और बिना नंबर गाड़ी वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें कई बाइक सवारों से चालान वसूली भी की गई.
इस दौरान यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल ने बाइक चालकों को समझाइश दी, जिसमें घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की बात कही गई. इस दौरान चेकिंग अभियान में बड़ी संख्या में यातायात पुलिस बल मौजूद रहा.