मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में आचार संहिता लगते ही पुलिस ने दिखाई सख्ती, बीजेपी नेता पर चालानी कार्रवाई - Traffic police datia

दतिया जिले में अचार संहिता लगते ही ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते नियमों का उल्लंघन करने प बीजेपी के जिला अध्यक्ष पर चालानी कार्रवाई की गयी है.

दतिया ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
दतिया ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Sep 30, 2020, 12:14 AM IST

दतिया। जिले में अचार संहिता लगते ही यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी हौतम सिंह बघेल ने पुलिस यातायात पुलिस बल के साथ शहर में चैकिंग अभियान चलाया.

चैकिंग के दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष की गाड़ी में लगी नेम प्लेट और हूटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने जुर्माना वसूला . जबकि तेज गति से बाइक चलाने वालों व बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना नंबर की गाड़ियां और बाइकों पर तीन लोगों के बैठकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गयी.

ऐसे लोगों को यातायात प्रभारी होतम सिंह ने समझाइश भी दी कि बिना हेलमेट के ना निकलें, बिना नंबर की गाड़ी और तेज गति से बाइक ना चलाए. यातायात पुलिस ने 25 वाहन चालकों से 14 हजार का जुर्माना वसूला है. चैकिंग के दौरान यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल और यातायात पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details