मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया पुलिस ने तीन मामलों में की कार्रवाई, 18 साल से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार

दतिया से तीन नए अपराध के मामले सामने आए हैं, जहां पुलिस पहले मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दूसरे मामले में अवैध देसी शराब को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरे मामले में 18 साल से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

crime cases
पुलिस ने तीन मामलों में की कार्रवाई

By

Published : Jun 19, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:17 PM IST

दतिया।कोरोना वायरस के बीच भी लगातार अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जहां जिले से एक ही दिन में तीन नए केस सामने आए हैं. पहला मामला पुरानी रंजिश, दूसरा मामला अवैध देसी शराब जब्त तो तीसरा मामला 18 साल से फरार वारंटी के गिरफ्तारी का है.

पहला मामला

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लाठी से हमला करने करने का मामला सामने आया है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में मीट मंडी के पास 4 बदमाशों ने तलैया मोहल्ला निवासी मुकीम खां पर हमला कर दिया था, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की सूचना लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दूसरा मामला

दूसरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया है, जिस पर विभिन्न जगह पर चेकिंग के तहत अवैध तरीके से देसी शराब बेचते हुए पाए गए बबलू यादव को भांडेर चुंगी से 60 लीटर देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आरोपी कैलाश सिंह कुशवाहा के पास से 30 लीटर देसी शराब और हिरदेश कुशवाहा को दांतरे की नरिया से 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. इन तीनों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा.

तीसरा मामला

तीसरे मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है, पुलिस ने पिछले 18 साल से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी में अहम भूमिका बसई थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा की रही.

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details