मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दतिया ग्राम बरजोरपुरा में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने खेत पर फायरिंग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

The bullies fired
दबंगों ने खेत पर की फायरिंग

By

Published : May 22, 2021, 8:15 AM IST

दतिया। जिले के ग्राम बरजोरपुरा में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने हरिजन मोकम परिहार के खेत पर तीन लोगों ने मिलकर कट्टे से फायरिंग की. मोकाम अपनी जान बचाने के लिए कोठी के अंदर छिपा रहा है, लेकिन गोली जाकर कोठी की दीवाल से लग गई.

जबलपुर का 'अमिताभ', इस बार मां लक्ष्मी ने बचाई युवक की जान

आरोपियों ने 6 राउंड फायर किए खाली कारतूस और दीवार में गोली के निशान देखे गए. गांव के चौकीदार की सूचना पर लांच थाना प्रभारी भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे और कारतूस के खाली खोखे जब्त कर फरियादी मोकम की रिपोर्ट पर गांव के ही रोहित पचौरी रवि शिवहरे, सोनू पचौरी तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details