दतिया।कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है, जिसे देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं ग्रीन जोन को प्रशासन द्वारा खोला जा रहा है, जिसके बाद ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिले में बाजार खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
ग्रीन जोन में शामिल बाजारों के खुलने से लोगों का लगा हुजूम, नियमों का जमकर हुआ उल्लंघन - guideline of administration
40 दिनों के लॉकडाउन के बाद ग्रीन जोन के बाजारों को खोल दिया गया है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिले के बाजार खुलने के बाद लोगों का हुजूम लग गया और सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया है.
ग्रीन जोन में शामिल बाजारों के खुलने से लोगों का लगा हुजूम
प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार ग्रीन जोन के बाजारों को सुबह 7बजे से 2 बजे तक के लिए खोला जाएगा. जिसके बाद दतिया जिले में बाजार खुलने से बाजार में खरीददारों को हुजूम लग गया. जहां लोग बाजारों में दौड़ते नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. वहीं प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहा है, इसके बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है.